डी० एल० एड० प्रशिक्षण 2023 ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश/ चयन प्रक्रिया हेतु निर्गत शासनादेश संo 390/68-4-2023-2067/2013 बेसिक शिक्षा अनुभाग-4 दिनांक 26.05.2023 मे दिए गए निर्देशों के अनुपालन मे प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, सी० टी० ई० वाराणसी तथा निजी डी० एल० एड० प्रशिक्षण संस्थानों, जिन्हे एन० सी० टी० ई० की मान्यता उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संबंद्धता प्रदान की गयी है, मे डी० एल० एड० प्रशिक्षण 2023 हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुये अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि –
- अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन मे अंकित प्रविष्टियों मे मे संसोधन हेतु कोई भी अवसर प्रदान नही होगा | अतः अभ्यर्थी आवेदन के समय पंजीकरण फॉर्म फाइनल सेव करने से पहले अपने ऑनलाइन अंकित प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से कर ले |
- एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन किसी भी दशा मे मान्य नहीं होंगे इसलिए अभ्यर्थी एक ही आवेदन करे उसी के आधार पर उसका प्रवेश उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले मे हो जायेगा |
- चयन की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाएगी अभ्यर्थियों द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र मे उल्लिखित हाईस्कूल, इंटरमीडियट व स्नातक परीक्षाओं के अंकों के मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा |
- ऑनलाइन माध्यम के अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे |
- ऑनलाइन आवेदन हेतु शैक्षिक आहर्ता, शुल्क, मानक तथा अन्य सभी जानकारियाँ डी एल एड की आधिकारिक वेबसाईट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है तथा ऑनलाइन संबंधी सभी links भी उपलब्ध हैं |
डी० एल० एड० प्रशिक्षण मे ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन फीस
- सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग – 700
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति – 500
- विकलांग श्रेणी – 200
डी० एल० एड० प्रशिक्षण 2023 हेतु प्रस्तावित समय – सारणी
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ करने/ शुल्क जमा करने की प्रारम्भ तिथि : 02 जून 2023
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 27 जून 2023
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 28 जून 2023
- ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर फाइनल प्रिन्ट लेने अंतिम तिथि : 30 जून 2023
- आवेदकों के मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक प्रकाशित करने की तिथि : 07 जुलाई 2023
- काउंसिल का प्रथम चरण : 10 से 28 जुलाई 2023
- प्रथम चरण के प्रवेश की कार्यवाही : 07 अगस्त 2023 तक
- काउंसिल का द्वितीय चरण : 14 से 24 अगस्त 2023
- द्वितीय चरण के प्रवेश की कार्यवाही : 01 सितंबर 2023 तक
- प्रशिक्षण प्रारम्भ : 04 सितंबर 2023
आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाईट :
Tags:
Sarkari_Naukari